Durga Puja





Tithi Times: पूर्णिमा

City: Bhopal

हिंदू धर्म में भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि का बड़ा महत्व है। हर साल भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से पितृ पक्ष की शुरुआत होती है। साथ ही इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की भी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से सालभर पितर सहित मां लक्ष्मी और विष्णुजी की कृपा भक्तों पर बनी रहती है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान-पुण्य के कार्य बेहद शुभ माने जाते हैं। चलिए भाद्रपद पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त और घर में सुख-समृद्धि लाने वाले विशेष उपायों के बारे में जानते हैं।

साल 2023 में भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 28 सितंबर को शाम 6 बजकर 50 मिनट से शुरू होगा और 29 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगा। ऐसे में 28 सितंबर को पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा। वहीं 29 सितंबर पूर्णिमा का दान-पुण्य शुभ माना जाएगा।

Go to Top